पर्यटन विकास मंच की ऑनलाइन बैठक में गहन चिंतन

0
585

भारत चौहान नई दिल्ली, पर्यटन विकास मंच की २९वीं ऑनलाइन बैठक में देश के जाने माने पर्वतारोही शेखर बाबू जुड़े। शेखर जी ने स्वयं कर बार माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई की है। साथ ही बहुत सारे लोगों को प्रशिक्षित कर एवेरेस्ट पर भेजा। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है १४ वर्ष की लड़की मालवती पूर्णा को एवेरेस्ट की चढ़ाई के लिए प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहित करना। माननीय प्रधान मंत्री जी भी स्वयं कई बार शेखर बाबू की प्रशंसा कर चुके हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होने बताया कि पूर्णा के गावँ में मोबाइल आदि की सुविधा भी नही थी। सम्पर्क करने के लिये दुसरे गाँव रहने वाले पूर्णा के रिश्तेदार को होने फ़ोन करना पड़ता था। विषम परिस्थितयों में दूर दराज के बिन सुख सुविधाओं के बीच रहने वाली आबादी में भी ढेरों खिलाड़ी व प्रतिभावान लोग है जिनको सही मौका नहीं मिल पा रहा है।
कार्यक्रम में देशभर से प्रतिभागी जुड़े और आदरणीय के अनुभवों के लाभ लिया। विशिष्ट व्यक्तियों में डॉ लाजवंती नायडू, डॉ बरनाली पटवारी, वेंकटेशन दत्तात्रेयन, डॉ पीयूष कमल, आदर्श कुमार (बिहार) डॉ जय प्रकाश (तेलंगाना), देवेन्द्र तिवारी, वासुमित्र भारद्वाज, अंशुल डोगरा उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक अंकित अग्रवाल ने सभी मुख्य वक्ता एवम् प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here