कोविड-19 अपडेट भारत में कोविड-19 से 2 लाख से अधिक रोगी स्वस्थ हुए देश में कोविड-19 की रिकवरी दर 53.79 प्रतिशत हुई

0
457

भारत चौहान नई दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 10,386 रोगियों को स्वस्थ किया गया है। इन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 2,04,710 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है और वर्तमान में यह 53.79 प्रतिशत तक बढ़ गई है। देश में इस समय कोविड-19 के 1,63,248 सक्रिय मामले चिकित्सीय देखरेख में हैं।

कोविड-19 से प्रतिदिन स्वस्थ होने वाले रोगियों के आकडों के रूझान दर्शाते हैं कि देश में संक्रमित रोगियों और स्वस्थ होने वाले लोगों की रिकवरी रेट का अंतर निरंतर बढ़ रहा है। रिकवरी दर में हो रही वृद्धि यह भी दर्शाती है कि देश में कोविड-19 की रोकथाम और रोगियों के उपचार के लिए सही समय पर सही रणनीति को अपनाया गया है।

भारत में कोविड-19 के वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा अग्र सक्रिय उपायों को सही ढंग से क्रियांन्वित किया गया है। जैसे सारे देश में लॉकडाउन लागू करना, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सक्रिय सहयोग से लोगों में कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता का वातावरण बनाने से वायरस के फैलाव को रोकने में अपेक्षित सफलता मिली है।

लॉकडाउन के दौरान मिले समय का सदुपयोग कर सरकार ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और नमूनों की जांच क्षमता में वृद्धि करने आदि सुविधाओँ का विस्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे संक्रमण की सही समय पर जानकारी मिलने के साथ ही इसके रोकथाम और बचाव तथा उपचार के उपायों के क्लीनिक्ल प्रबंधन में मदद मिली है। इसके परिणाम स्वरूप कोविड-19 के सक्रिय और स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या के बीच अंतर कम हुआ है। सरकार द्वारा सही समय पर उच्च गुणवत्ता और सही पूर्वानुमानों से किए गए उपायों के कारण कोविड-19 के विरूद्ध जंग लड़ने के अच्छे परिणाम मिले है और इसमें अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओँ के अथक और अतुलनीय प्रयासों का जबरदस्त योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here