कोरोना वायरस: 21 इतालवी पर्यटकों सहित तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को भेजा गया आईटीबीपी केंद्र

0
481

भारत चौहान नयी दिल्ली, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते 21 इतालवी पर्यटकों और तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को मंगलवार को दिल्ली स्थित आईटीबीपी के पृथक केंद्रों में भेज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विदेशी पर्यटकों में 13 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं जो जयपुर के उस समूह का हिस्सा थे जिसमें एक इतालवी व्यक्ति और उसकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। एक सूत्र ने कहा, ‘‘उसकी हालत स्थिर है।’’ उन्होंने बताया कि इस इतालवी समूह से टूर ऑपरेटर के रूप में जुड़े तीन भारतीयों को भी दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के छावला क्षेत्र में स्थित आईटीबीपी पृथक केंद्र में भेज दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि पांच सितारा होटल में ठहरे इन सभी लोगों को आईटीबीपी शिविर में ‘‘प्रिवेंटिव आइसोलेशन’’ में रखा गया है और बुधवार को उनके नमूने लिए जाएंगे। केंद्र में चीन के वुहान से बचाकर लाए गए 112 लोग हैं जिनमें 76 भारतीय और 36 विदेशी हैं। गत सप्ताह आई रिपोर्ट में इन 112 लोगों के पहले लिए गए नमूने जाँच में नकारात्मक पाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here