कोराना वायरस: एम्स आज से ओपीडी सेवाएं रहेंगी बंद

0
531

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , एम्स ने 24 मार्च से आगामी आदेश तक विशेष सेवाओं समेत ओपीडी , सभी नये और पुराने मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले एम्स ने कोविड 19 महामारी पर नियंतण्रके लिये अपने संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर 23 मार्च से मरीजों का नियमित वाकइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला लिया था। नये आदेश में कहा गया यह तय किया गया है कि एम्स अस्पताल और सभी केंद्रों पर सभी नये और पुराने मरीजों के रजिस्ट्रेशन और विशेष सेवाओं समेत सभी ओपीडी सेवायें 24 मार्च से आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।
एम्स ने शुक्रवार को परिपत्र जारी करके सभी गैर जरूरी सर्जरी और उपचार स्थगित करने का फैसला किया था। इसमें निर्देश दिया गया था कि 21 मार्च से सिर्फ जीवनरक्षक आपात सर्जरी ही की जायेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों से उचित संख्या में वेंटिलेटर और उच्च प्रवाह वाले आक्सीजन मास्क खरीदने को कहा है। इसके साथ ही अस्पताल परिसरों में भीड़ कम से कम रखने के लिये कहा गया है। एम्स की प्रवक्ता डा. आरती विज ने कहा कि गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में ही देखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here