कोरोना की रफ्तार बढ़ी चौथे दिन ज्यादा आंकडे आने से रिकार्ड टूटा -चौबीस घंटे में 660 नए संक्रमित, 14 लोगों ने तोड़ा दम, 331 ठीक होने पर मिली छुट्टी

अब संक्रमित हुए 12, 319, मृतक 208, स्वस्थ हुए 5897, एक्टिव केस 6214 -पिछले 11 दिनों में कोरोना से 135 मौतों की पुष्टि

0
622

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, कोरोना की रफ्तार रोकने में जुटी तमाम कवायदें बेदम साबित होती जा रही है। बीते चौबीस घंटों में अब तक एक दिन में दर्ज सर्वाधिक रिकार्ड 660 मामले सामने आने के साथ ही 14 लोगों की मौत होने के साथ ही इस दौरान 331 मरीज ठीक होने के साथ ही 6214 एक्टिव मामले पाए गए हैं। चिंता वाली बात यह है कि लगातार चौथे दिन एक के एक बाद ज्यादा संख्या में दर्ज किए गए रिकार्ड टुटता जा रहा है। इन मामलों के आने के साथ ही अब तक दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12, 319 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक मृतकों की संख्या 208 जबकि ठीक/डिस्जार्च या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 5897 हुई।
11 दिनों में 135 मौतों की पुष्टि:
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी में अब तक कोरोना की वजह से कुल 208 लोगों की मौत हुई है। यहां चिंता की बात यह है कि पिछले 11 दिनों में ही 135 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इस वजह से मौत का प्रतिशत में भी उछाल देखा जा रहा है। अभी दिल्ली में कोविड की वजह से 1.6 पर्सेंट संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
मौतों को लेकर जारी आंकड़ों पर गौर करें तो 11 मई तक दिल्ली में कोरोना की वजह से सिर्फ 73 मौतें हुई थीं। 22 मई को मौतों का आंकड़ा 208 तक पहुंच गया। 12 मई को 13 मौतों की पुष्टि हुई थी, 13 मई को 20, 14 मई को 9, 15 मई को 8, 16 मई को 6, 17 मई को 19, 18 मई को 12, 19 मई को 6, 20 मई को 10 और 21 मई को 18 जबकि 22 मई को 14 मौत की पुष्टि की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here