कोरोना दिल्ली में आंकडा 10 हजार के पार

चौबीस घंटों में 299 नए संक्रमित, 283 हुई स्वस्थ, डेथ समरी के अनुसार मृत के 12 नए मामले -संक्रमितों की संख्या पहुचीं अब 10054, ठीक हुए 4485, जबकि 160 की हो चुकी है मृत्यु

0
557

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, राजधानी में सोमवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 299 नए संक्रमितों के आने के साथ ही आंकडा 10 हजार के पार हो गया है। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10054 हो गया है। बीते 24 घंटों में 283 लोग ठीक हुए, अब त कुल 4485 मरीज ठीक हुए। महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोई मौत नहीं हुई, लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत का आंकडा अब 160 पर पहुंच गया है रविवार को यह आंकडा 148 था, यानी की मृतकों के 12 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामल, 5409 हुए। महानिदेशक डा. मुंडेजा ने कहा कि राजधानी में स्क्रीनिंग दर बढ़ाई गई है। रिकवरी रेट 44.6 फीसद जबकि मृत्युदर 1.59 फीसद दर्ज की गई है। बावजूद इसके हम हर स्तर पर एहतियात के साथ रोकथाम पर जोर दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here