मुख्यमंत्री ने लोगों से की एक-दूसरे की मदद करने की अपील

0
538

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों के सरकार की मदद के लिए फोन आ रहे हैं। हमें सबकी मदद चाहिए। पूरे समाज और सरकार को मिल कर काम करना पड़ेगा। जब पूरी दुनिया के अंदर हलचल मची हुई है। पूरी दुनिया खतरे में है। हमें इंसानियत दिखाने का यही वक्त है। मेरी आप सभी लोगों से विनती है कि हो सके तो आप लोग जितने लोगों को हो सके, उन्हें भूख से मरने मत देना। भगवान ने आप को पैसा दिया है, तो इसी दिन के लिए दिया है कि किसी के काम आएगा। जितना हो सके, अपने जान-पहचान वालों को आश्वस्त करिए कि वह भूख से नहीं मरे। इसके अलावा, आपके जितने कर्मचारी हैं। आपके घर में आया, कुक, नौकर काम करते हैं, आपके दफ्तर में जितने लोग काम करते हैं, आपके फैक्ट्री में दिहाड़ी, ठेका और मजदूरी करने वाले जितने लोग हैं, उनमें से किसी की तनख्वाह मत काटिएगा। यह बहुत पाप होगा। इस पर सरकार भी सख्ती करेगी। संभव हो सके तो कर्मचारी को थोड़ा एडवांस दे दीजिएगा, ताकि ऐसे वक्त में उसके घर का खर्चा चल सके।

आवश्यक वस्तुएं के उत्पान व बिक्री पर रोक नहीं- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत सारे लोग किराए पर रहते हैं। मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है कि अगर वह किराया नहीं दे पा रहा है, तो एक या दो माह बाद ले लेना। उससे किराया किस्तों में भी ले सकते हैं, लेकिन अभी लोगों की रोजी-रोटी चली गई है, उनसे किराया मत लेना। कुछ लोगों ने पूछा है कि वे मास्क, सैनिटाइजर आदि बनाते हैं, तो क्या वो फैक्ट्री चला सकते हैं? इस पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि दवाइयां, मेडिकल उपकर या मास्क व सैनिटाइजर बनाने वाली सभी दुकानें खुलेंगी, इनका ट्रांसपोर्टेशन भी होगा और इसके उत्पादन की भी अनुमति है। इस पर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए। खाने की वस्तुएं, जिसमें दूध का ट्रांसपोर्टेशन भी होगा। जो किसान दूध निकाल कर प्लांट तक ले जाते हैं, वे भी लेकर जा सकते हैं और दूध के प्लांट भी चलेंगे और उसकी बिक्री भी होगी। सब्जियों की दुकानें भी खुलेगी और बिक्री भी होगी। किसान सब्जियां मंडी में भी लेकर जाएंगे और वहां सब्जियां बिकेंगी। खाने-पीने समेत अन्य आवश्यक गतिविधियां जारी रहेंगी। इस पर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here