राजधानीवासियों को मिल सकता है हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा -एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल सकती है लाभ -राशन कार्ड और बिजली कनेक्शन के आधार पर मिलेगी सुविधा -चुनावी बजट होने के चलते स्कीम शुरू होने की उम्मीद

0
1322

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ तो दिल्ली वालों को नहीं मिल सका लेकिन जल्द ही दिल्ली सरकार दिल्ली वालों को हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा दे सकती है। इसके तहत पांच लाख रूपये तक का सालाना बीमा दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार के बजट में दिल्ली वालों को हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा मिल सकता है।
फूल प्रूफ जारी:
स्वास्थ्य विभाग में योजना को अंजाम देने में जुटे एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बीते डेढ़ साल से इस योजना पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि इस बार के बजट में इसे शुरू करने के आदेश मिल सकते हैं। फिलहाल इस योजना को हेल्थ फॉर ऑल, यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम और केजरी केयर कहा जा रहा है लेकिन कोई एक नाम तय नहीं हुआ है और इसके नाम में बदलाव हो सकता है।
लोगों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए कुछ पैरामीटर तैयार किए गए हैं। उनके अनुसार केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत के तहत साल 2011 में जनगणना हुई थी जिसके आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सूची बनाई गई थी। इस सूची में आने वाले लोगों को ही इंश्योरेंस की सुविधा देने के लिए कहा गया था लेकिन इसमें केवल 25 लाख लोग ही थे जबकि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी सुविधा देना चाहती थी। ऐसे में दिल्ली सरकार ने आयुष्मान योजना को नकारते हुए अपनी योजना लाने का विचार किया और इसमें बिजली कनेक्शन और राशन कार्ड के आधार पर लोगों का चयन करने के लिए कहा। इसके तहत दिल्ली के एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। जिन लोगों के पास राशन कार्ड होंगे और बिजली कनेक्शन दो किलोवॉट से कम होगा, उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा। या जिसके पास राशन कार्ड नहीं होगा लेकिन बिजली कनेक्शन दो किलोवॉट से कम होगा, उसे भी इसका लाभ मिलेगा। चूंकि चुनाव नजदीक है इसलिए लोगों को लुभाने के लिए यह स्कीम शुरू की जा सकती है और इसके साथ ही हेल्थ क्षेत्र में और भी नई स्कीमों की घोषणा की जा सकती है।
ये रहेंगे वंचित:
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस इंश्योरेंस स्कीम के तहत उन लोगों को लाभ नहीं मिलेगा जो सरकारी कर्मचारी हैं और जो बड़ी प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं क्योंकि इन्हें कंपनी की तरफ से हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध की जाती है। इसके साथ ही वह लोग जो इनकम टैक्स दे रहे हैं, वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसके अलावा बाकी जो लोग बचेंगे, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा और दिल्ली सरकार की तरफ से सालाना पांच लाख रूपये तक का बीमा मुहैया करवाया जाएगा।

दो पार्ट में बांटी जा सकती है इंश्योरेंस:
यह स्कीम दो पार्ट में बांटी जा सकती है। एक पार्ट में 50 हजार तो दूसरे में साढ़े चार लाख रूपये दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पतालों में प्राइमरी केयर फ्री है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को छोटी बीमारी के चलते एडमिट होना पड़े तो 50 हजार रूपये में उसका इलाज हो जाए। जबकि दूसरा पार्ट बड़ी बीमारी के लिए रखा जाएगा ताकि यदि बीमारी बड़ी हो तो वह साढ़े चार लाख रूपये उसमें काम आ सकें।
पिछली बार के बजट में हुई थी घोषणा:
दिल्ली वालों को हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया करवाने की घोषणा पिछले साल के बजट में हुई थी जिसमें यह कहा गया था कि दिसंबर 2018 तक इस सुविधा का लाभ लोगों को मिलने लगेगा लेकिन अभी तक यह स्कीम शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में यह उम्मीद है कि इस बार के बजट में इसे चालू करने के निर्देश दे दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here