कैंसर पीड़ितों को मिलेगी डे केयर टारगेटिड कीमोथेरेपी की सुविधा -दो बेड की रहेगी व्यवस्था, मरीजों को आउटडोर सुविधा

0
726

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली,सर्वोदय अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने दक्षिण दिल्ली में कैंसर रोगियों के लिए एक अद्वितीय और एकमात्र डे केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। ग्रेटर कैलाश एन्कलेव एक में स्थित इस मेडिसेंटर में कैं सर रोगियों को डे केयर टारगेटिड थेरेपी दी जाएगी। इंडियन सोसायटी ऑफ ओंकालॉजी के अध्यक्ष डा. दिनेश पेंधाकर के अनुसार इसमें कैंसर मरीजों को टारगेटेड कीमोथरेपी दी जाएगी। जो पाराम्परिक कीमोथेरेपी की अपेक्षा ज्यादा असरदार, कम दुष्प्रभाव विधि है। इसमें कैंसर सेल्स की दवाएं पहचान करती है और उनकी सक्रियता को खत्म कर देती है। स्वस्थ्य रोग प्रतिरोधक पण्राली से जुड़ी कोशिकाओं और सेल्स को बिना नुकसान पहुंचाएं असर करती है। हेमेटो आंकोलॉजिस्ट डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि इस सेंटर में पूर्णकालिक नर्सिग के कैंसर, पेट और आंतों के कैंसर, रक्त कैंसर और गर्भाशय कैंसर सहित सभी प्रकार के कैंसर के रोगियों के लिए स्थापित अस्पताल से अलग एक क्लिनिकल वातावरण में उन्नत उपचार प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करता है।
बढ़ रहे कैंसर के रोगी:
राजधानी में बढ़ते कैंसर पीड़ितों पर चिंता जताते हुए डा. गुप्ता ने कहा कि इसके लिए कुछ हद तक खानपान, अनियमित जीवनशैली और मोटापा, प्रदूषण जैसे कारक जिम्मेदार है। हर व्यक्ति को साल में एक बार सम्पूर्ण बॉडी चेकअप करना चाहिए। ट्रासियोजोमा, लाखाटानिब, कोडियाला जैसे टारगेट दवाएं कीमोथेरेपी में प्रयोग करने से स्तन कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में तेजी से सफलता मिल रही है। केंद्र के अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि मरीजों के लिए डे केयर सेंटर होगा, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनकी देखभाल की जाएगा। सवरेदय अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मेडिसेंटर बीमारी की रोकथाम, प्रारंभिक पहचान, उपचार और पनर्वास सहित दवाओं का उपयोग करके कैंसर प्रबंधन में माहिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here