दिव्यांग क्रिकेट टीम को डेढ़ लाख पुरुस्कार राशि देगी बीजेपी दिल्ली

0
1115

भारत चौहान नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भारत-बांग्लादेश के बीच दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट सीरीज में शानदार जीत हासिल करने वाले भारतीय दिव्यांग खिलाड़ियों को आज अपने सरकारी आवास 159, नार्थ एवेन्यू में भोज पर बुलाया। उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और अपनी ओर से डेढ़ लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की।
मनोज तिवारी ने खिलाड़ियों से क्रिकेट के अनुभव बांटे और व्हीलचेयर पर बैठकर स्वयं दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ कुछ देर क्रिकेट को दिव्यांगों के नजरिये में अनुभव करने का प्रयास किया। कप्तान सोमजीत सिंह एवं मैनेजर प्रदीप राज के नेतृत्व में आए दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी दिक्कतों एवं प्रतिभाओं के प्रदर्शन के बारे में बताया। दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम हाल ही में 3 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला खेलने के लिए बांग्लादेश गई थी जिसमें एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था बाकी के दो मैचों को जीतकर भारतीय दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम ने सीरीज 2-0 से जीत ली।


इस अवसर पर आए खिलाड़ियों को भरोसा देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आज के बाद दिव्यांग खिलाड़ियों की हर समस्या हमारी समस्या होगी और शीघ्र ही वह दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और दुनिया के सामने रखने के लिए एक नुमाइशी मैच कराएंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की धरती पर जाकर श्रृंखला को जीतकर हमारे देश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें उचित अवसर मिले तो विश्व पटल पर वह भारत का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के सदस्य एवं निगम पार्षद मनीष चैधरी, फिजिकली हैंडिकैप्ड क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव रवि तोमर, भाजपा मीडिया विभाग के सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी, सह-प्रमुख आनंद त्रिवेदी सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here