केजरीवाल आवास के बाहर सिसोदिया को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रचंड विरोध प्रदर्शन

भाजपा ने सिसोदिया का पुतला जलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जताया विरोध

0
475

भारत चौहान नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता की अगुवाई में आज दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर नई आबकारी नीति में हुए भ्राष्टाचार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की.आदेश गुप्ता ने मांग की है कि अब तो सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली जान चुकी है कि इस पूरे घोटाले का मुख्य अपराधी अगर कोई है तो वह मनीष सिसोदिया हैं और इसके सरगना केजरीवाल हैं, तो अब उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देने का मतलब है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना। इसलिए उन्हें जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के घर-घर जाकर इस भ्रष्टाचारी सरकार की पोल खोलेंगे ताकि दिल्ली को भी इस बात की जानकारी हो कि किस तरह से टैक्स पेयर्स के पैसों का गलत इस्तेमाल केजरीवाल और उनकी सरकार सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ और अपना चेहरा चमकाने के लिए कर रहे हैं।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने आज केजरीवाल सरकार से सवाल करते हुए कहा कि अगर यह आबकारी नीति दिल्ली के राजस्व को बढ़ाने में मददगार थी तो इसे वापस क्यों लिया। बिना किसी कैबिनेट मीटिंग के शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपये माफी करने का केजरीवाल को मंजूरी किसने दे दी। जबकि आप प्रवक्ता कह रहे हैं कि कोरोना के कारण हमने यह कर्ज माफ कर दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान तो केजरीवाल और उनकी पूरी टीम मिलकर शराब माफियाओं के साथ मीटिंग कर रही थी कि किस तरह से आबकारी नीति के तहत पैसे अपने जेबों में भरे जाएं। इसके लिए उन्होंने कमीशन को 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दी।

श्री आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया का पुतला जलाकर विरोध जताते हुए कहा कि स्कूल खोलने की बात करने वाले केजरीवाल स्कूल तो नहीं खोल पाए, लेकिन उसके बगल में शराब के ठेके जरुर खोल दिए और साथ ही शराब पीने की उम्र को कम करके दिल्ली के युवाओं को नशे में झोंकने का काम करने से भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि जब इस पूरे मामले में बड़े घोटालों का खुलासा हुआ है और उसमें आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य लोगों पर आरोप लग रहे हैं तो अब देश के महापुरुषों के नाम लेकर सिसोदिया उन्हें भी अपमानित करने का काम कर रहे हैं। दिल्ली के रिहायशी इलाकों, विद्यालय, धार्मिक स्थलों, इत्यादी के पास शराब के ठेके खुलवाकर इसमें जो लूट मचाई और इसका विरोध करने वाली महिलाओं को गुडों से पिटवाया, जिसे पूरी दिल्ली ने देखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here