पश्चिमी बंगाल में सिखों की बड़ी जीत, कोलकाता द्वारा पकड़े गए बलविंदर सिंह को मिला इन्साफ

मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा बलविंदर सिंह पर लगे सभी मुकदद्मे वापिस लेगी बंगाल सरकार

0
567

भारत चौहान नई दिल्ली, आखिरकार 9 दिन के संघर्ष के बाद सिख भाईचारे को तब बड़ी सफलता मिली जब पश्चिम बंगाल सरकार बलविंदर सिंह को रिहा करने व उसके खिलाफ दर्ज सभी केस खारिज करने के लिए सहमत हो गई।
इस बात की जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह की धर्म पत्नी श्रीमति करमजीत सिंह कौर और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि
आखिर 9 दिन के लंबे संघर्ष के बाद कोलकाता की समूची सिख संगत, सिंह सभाओं व दुनिया भर के सिखों की अरदास सफल हुई है और पश्चिम बंगाल सरकार बलविंदर सिंह को रिहा करने व केस खारिज करने के लिए सहमत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर के सिखों की बहुत बड़ी जीत है।
उन्होंने बताया कि इस मामले को हल करने में श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी और पश्चिम बंगाल के डी.जी.पी वरिंदर सिंह के अलावा कोलकाता की सिख संगत व सिंह सभाओं का बड़ा रोल रहा है। उन्होंने बताया कि सिंह साहिब और सिंह सभाओं ने समझाया कि बलविंदर सिंह कहीं भी दोषी नहीं, उसका लाइसेंस भी आल इंउिया है और वह पूर्व सैनिक है जिसने 20 वर्ष देश की सेवा की है। इन प्रतिनिधियों ने अफसर को सभी दस्तावेज़ भी दिखाए और ग़लतफ़हमियाँ दूर कीं।
इसके पश्चात सरकार ने बलविंदर सिंह को रिहा करने का फैसला किया और यह भी भरोसा दिया कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए सभी केस भी खारिज कर दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि बेशक संघर्ष को 9 दिन लग गए पर सिखों की एकजुटता और कोलकाता के सभी सिखों व सिंह सभाओं के अहम रोल के कारण सिख, सरकार को दस्तार व केसों की अहमियत और बलविंदर सिंह के बेकसूर होने की बात समझाने में सफल रहे।
करमजीत कौर व स. सिरसा ने बताया कि बलविंदर सिंह को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो तब भी उन्होंने संयम बरकरा रखा व पुलिस मुलाज़िमों के खिलाफ कोई रुख नहीं अपनाया बल्कि अपनी दस्तार और केसों की संभाल ही करते रहे।
उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह के मामले पर दुनिया भर के सिखों में चिंता व रोष था और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सही फैसला लेने के साथ समूचे भाईचारे ने संतुष्टी ज़ाहिर की है। उन्होंने सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल, डी.जी.पी पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल सरकार और साथ देने वाली सिंह सभाओं और कोलकाता व समूची दुनिया की सिख संगत का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here