बापू की तस्वीर वाली शराब की बोतलों को इजरायली कंपनी ने बाजार से वापस लिया

0
567

भारत चौहान नयी दिल्ली, शराब बनाने वाली इजरायली कंपनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर वाले ब्रांड की शराब को न सिर्फ बाजार से वापस ले लिया है बल्कि उसका उत्पादन भी बंद कर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले को पिछले सप्ताह राज्यसभा में उठाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजयंिसह को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।ंिसह ने शनिवार को बताया कि जयशंकर ने पत्र में कहा है कि सरकार ने इजरायल में भारतीय दूतावास के माध्यम से इस विषय को उक्त कंपनी के समक्ष उठाया था। इस पर कार्रवाई करते हुये कंपनी ने बापू की तस्वीर वाली शराब की बोतलों को बाजार से हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। साथ ही उस ब्रांड की शराब का उत्पादन और बाजार में आपूर्ति भी बंद कर दी है। उल्लेखनीय है कि संसद के उच्च सदन मेंंिसह ने दो जुलाई को यह मुद्दा उठाया था। इस पर समूचे सदन ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सरकार से इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की थी। ंिसह को लिखे पत्र में जयशंकर ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर हम भी आपके आक्रोश से इत्तेफाक रखते है। हमारे इजरायल स्थित दूतावास ने इस विषय को उक्त कंपनी के समक्ष उठाया है। कंपनी ने उस शराब का उत्पादन और आपूर्ति रोक कर उत्पाद को बाजार से हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है।’’ पत्र में उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस मामले में भारत सरकार और भारतीय नागरिकों की भावनायें आहत होने के लिये माफी भी मांग ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here