अटल पेंशन योजना. बैंक अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए 21 बैंकों का चयन

0
1170

नयी दिल्ली 15 फरवरी। असंगठित क्षेा में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को पेंशन अथवा वृद्धावस्था में आय सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को क्रियान्वित करने में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 21 बैंकों का चयन किया गया है।
पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) वित्तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर एपीवाई पहुंच कार्यक्रम चलाता है। इसी के तहत बैंकों का चयन किया जाता है। पीएफआरडीए ने दिसम्बर 2017 के दौरान एक पखवाड़े में एपीवाई के अन्तर्गत ग्राहकों के पंजीकरण के लिए सभी सार्वजनिक क्षेा के बैंकों, निजी क्षेा के बैंकों, क्षेीय ग्रामीण बैंकों, सहकारिता बैंकों (शहरी और ग्रामीण) और डाक विभाग के अध्यक्ष तथा प्रबन्ध निदेशकों के लिए‘मेकिंग ऑफ एक्सीलेंस’अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत छह लाख अटल पेंशन योजना खातों का स्रेत एपीवाई सेवा प्रदाता बैंक था।
अभियान के दौरान विभिन्न बैंकों को लक्ष्य आंवटित किये गये। अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य हासिल करने वाले कुल 21 बैंकों में से छह सार्वजनिक क्षेा के बैंक, 14 क्षेीय ग्रामीण बैंक और एक सहकारिता बैंक शामिल हैं। पीएफआरडीए विजयी बैंकों को पीएफआरडीए पेंशन सम्मेलन में पुरस्कृत करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here