बाला साहिब अस्पताल की कारसेवा गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व वाले दिन शुरु करने का ऐलान

0
612

भारत चौहान नई दिल्ली, एक बेहद अहम फैसला लेते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के दिन बाला साहिब अस्पताल की कारसेवा शुरु करने का फैसला लिया है व प्रकाश पर्व को समर्पित यह 550 बैड वाला अस्पताल तैयार किया जायेगा। यह विचार दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने व्यक्त किए।

आज एक अहम मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए स. सिरसा ने बताया कि आज हमनें यह मीटिंग बुला कर यह फैसला लिया है कि आने वाले 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व वाले दिन बाला साहिब अस्पताल की कारसेवा के लिए अरदास की जायेगी और 17 नवंबर को बाबा बचन सिंह जी द्वारा अस्पताल की कारसेवा शुरु की जायेगी।

उन्हांेने कहा कि यह अस्पताल शुरु होने से जहंा गरीबों को मुफत ईलाज व दवाईयों की सुविधा मिलेगी, वहीं हम यहां पर मैडिकल कालेज तैयार करेंगे जिससे बच्चों को डाक्टरी शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल शुरु करना दिल्ली संगतों को सपना था पर कई कमेटियां आईं और गईं पर इसका काम शुरु नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हमनंे अस्पताल को शुरु करने को वायदा किया था जो हमनें निभाया है।

स. सिरसा ने बताया कि अस्पताल की सेवा बाबा बचन सिंह जी द्वारा की जायेगी और दिल्ली की संगतों ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पालकी साहिब लिए तैयार करने के लिए जो सोना भेंट किया था, वह सोना 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर इस अस्पताल के लिए हमनें सारा 4 किलो सोना बाबा बचन सिंह जी को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि सारा सोना अस्पताल की कारसेवा के लिए ही इस्तेमाल मंे लाया जायेगा।

उन्होंने दुनिया भर की संगत को अपील की कि इस अस्पताल के लिए बाबा बचन सिंह को भरपूर सहयोग दिया जाये और समान व माया सहित हर किस्म का योगदान कारसेवा में डाला जाये।

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने कहा कि यह अस्पताल शुरु करना हमारा मकसद था जिसके लिए हमनें इसके कानूनी रूप से केस भी लड़ा। उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि संगत द्वारा जो भेंट पालकी साहिब के लिए दी गई थी, श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशनुसार हमनें सारी भेंट श्री गुरु हरिकृश्न पब्लिक स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दे दी है।

शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि हम रोज़ाना गुरु हरिकृश्न साहिब जी का नाम लेकर अरदास करते हैं कि हमारे सभी दुख दूर हो जायें और हमारी अरदास कबूल हुई है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्थान माता साहिब कौर, माता सुंदर कौर व गुरु हरिकृश्न साहिब जी का स्थान है व यहां पर अस्पताल बनने से अब जरूरतमंदों का मुफत ईलाज हो सकेगा। दिल्ली कमेटी को हम धनयवाद देते हैं जिन्होंने प्रकाश पर्व के दिन इस सेवा को शुरु करने का फैसला किया है। लंबे सघंर्ष के बाद सफलता मिली है जिसके लिए वह दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का धन्यवाद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here