कैंसर संस्थान में मरीजों की भर्ती जल्द:जेपी नड्डा

0
621

ज्ञान प्रकाश ,स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने कहा कि हरियाणा के झज्जर में स्थापित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) में अगले माह से ही मरीज भर्ती होने लगेगे। बीते सप्ताह ही इस संस्थान में ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं। जनवरी 2019 के अंत तक करीब 200 बिस्तरों पर मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान वित्त मंत्री अरु ण जेटली भी मौजूद रहे। दरअसल, कुछ समय पहले वित्त मंत्री का एम्स में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। इस दौरान उन्होंने मरीजों के लिए जल प्रबंधन को लेकर जल्द ही सहायता का निर्णय लिया था।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री नड्डा ने बताया कि 2035 करोड़ की लागत से तैयार इस संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए उपचार के अलावा शोध भी होंगे। एम्स से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में मरीजों के लिए 710 बिस्तरों का प्रबंध किया है। उनका कहना है कि देश में करीब 29 लाख मरीज कैंसर ग्रस्त हैं। जबकि 11 लाख के आसपास हर वर्ष कैंसर मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन मरीजों को समय पर इलाज मिलना और कैंसर जैसी बीमारी को हराना ही सरकार का मुख्य उद्देश्यों में से एक है। इस मौके पर श्री जेटली ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि ऐसा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैं स्वास्थ्य मंत्री और एम्स प्रशासन को इस सुविधा को यहां प्रारंभ करने की अनुमति देने के लिए मैं धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि इसका रखरखाव ट्रस्ट के लोग करेंगे। जो यह सुनिश्चित करेंगे कि मशीन भलीभांति तरीके से काम कर रही है कि नहीं। एम्स में हर वक्त क्षमता से कई गुना ऐसे मरीजों और उनके रिश्तेदारों का दबाव रहता है जो सुदूर राज्यों से यहां गंभीवरावस्था में बेहतर इलाज की आश में पहुंचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here