आप ने दिल्ली में भाजपा से टक्कर लेने के लिए बनायीं नयी रणनीति

0
641

भारत चौहान नयी दिल्ली, दिल्ली में लोकसभा चुनाव में अपना खाता खोलने के प्रति आशावान आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी सात सीटों पर ‘मुख्य प्रतिद्वंद्वी’ भाजपा को टक्कर देने के लिए ग्रामीण जनसंख्या और अन्य वगरें को साधने के लक्ष्य से निर्वाचन क्षेत्रवार रणनीति अपनायी है । आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी यहां ‘अकेले ही’ भाजपा को हराने में समर्थ है । उन्होंने कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व किसी गठजोड़ की संभावना से इनकार किया। अरंिवद केजरीवाल सरकार में श्रम, रोजगार और विकास विभाग का जिम्मा संभाल रहे राय ने कहा, ‘‘आप का भाजपा से सीधा मुकाबला है। हम अगले साल के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में सभी सातों सीटों पर सीट वार विशिष्ट रणनीति बना रहे हैं। ’’ 2014 के आम चुनाव में आप ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उनमें से कोई भी नहीं जीता था। पश्चिमोत्तर दिल्ली सीट पर पार्टी की रणनीति का जिक्र करते हुए राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में समर्थन नहीं हासिल कर पायी थी और अब इस निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी गगनंिसह व्यापक संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से इन क्षेत्रों पर ध्यान दे रहे हैं। लोकसभा सीटों के लिए आप के प्रभारी की, अगले साल लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावना है। राय ने कहा कि चांदनी चौक लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रभारी पंकज गुप्ता ने कारोबारी बहुल इस क्षेत्र में मतदाताओं के साथ छोटी छोटी बैठकों पर जोर देना शुरु किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन जीते थे। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदाताओं के मिलेजुले रूख, संपन्न इलाकों और अवैध कालोनियों को देखते हुए आप यहां सघन जनसंपर्क पर जोर दे रही है। इस सीट के लिए वरिष्ठ आप नेता आतिशी को प्रभारी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here