सेहत के प्रति जागरूकता के लिए एक वॉक र्वल्ड एंटी ओबेसिटी डे

0
616

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , मोटापा आज वि में तेजी से फैलती महामारी हैं। उम्रदराज लोग ही नहीं युवा
और बच्चे भी बड़ी संख्या में इनके शिकार हो रहे हैं। मोटापा अपने आप में एक समस्या तो है ही, इसके साथ
ही यह कई गंभीर बीमारियों की जड़ भी है।
इसी को ध्यान में रखते हुए र्वल्ड एंटी ओबेसिटी डे पर एक संयुक्त प्रयास में बी एल के सुपर स्पैशलिटी के
बरिएट्रिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ दीप गोयल एवं फैकल्टी ऑफ़ मनगमेंट स्टडीज द्वारा वॉकथॉन
का आयोजन किया गया, ताकि लोगों में मोटापे से बचने और डायबिटीज के खतरे को कम करने के प्रति
जागरूकता फैलाई जा सके।
वॉकथॉन के दौरान डॉ दीप गोयल ने बताया ‘‘ वि स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मोटापा एक रोग है,
और यह जल्दी ही पारंपरिक स्वास्थ्य समस्याओं की जगह ले लेगा। वि वि स्वास्थ्य संगठन में हाल
ही में बताया की मोटापा 13 तरह के कैंसर का कारन बन सकता है। डॉ ने जानकारी देते हुए बताया, ‘‘जब
बीएमआई 27.5 से अधिक हो जाए तो किसी को भी अतिरिक्त सावधानी रखना चाहिए, क्योंकि इसके
कारण अनिगनत दूसरी बीमारियां जैसे डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, किडनी फेलियर, कैंसर और बांझपन
आदि हो सकती हैं।’’ डॉ दीप गोयल ने यह भी जानकारी दी की अक्टूबर 2019 में इन्शुरन्स रेगुलेटरी एंड
डेवलपमेंट अथॉरिटी () ने मोटापे की समस्या की गंभीरता को देखते हुए जिन लोगो का बीएमआई 40 से
अधिक है उनके लिए सर्जरी को अनुमति देदी है’’।
वॉक के लिए सुबह सात बजे का समय निर्धारित किया गया था, जिसमें लगभग 80 लोगों ने भाग लिया ।
स्वस्थ् और फिट रहने में नियमित रूप से एक्सरसाइज करना कितना महत्वपूर्ण है, इसपर ज़ोर देते हुए डॉ
गोयल ने कहा, ‘‘यह बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण है कि लोगों को मोटापे और उससे संबंधित स्वास्थ्य
समस्याओं के प्रति जागरूक बनाया जाए। अत्यधिक वज़न बढ़ने के प्रभाव समय के साथ काफी गंभीर हो
जाते हैं, अगर इसे रोका या नियंत्रित न किया जाए तो यह जीवन के लिए घातक हो जाता है।

डॉ दीप गोयल ने वाल्कथॉन के दौरान लोगो से गुज़ारिश करी की वह अपने दिनचर्या में एक मॉर्निंग वाक
और सिंपल एक्सरसाइज का नियम बनाये। वहा मोटापे, डायबिटीज और उनसे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं
पर चर्चाएं हुई। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से कई प्रश्न किए, जिनका विशेषज्ञों ने बड़ी सहजता से
उत्तर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here