दिल्ली सरकार के स्कूलों के 60 टीचर्स को कैम्ब्रिज में मिलेगा प्रशिक्षण

0
746

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के 60 प्राचायरें को प्रशिक्षण के लिए इंग्लैंड के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विविद्यालय भेज रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 30-30 लोगों के दो समूहों में 60 प्राचायरें को ‘‘ प्रेरणादायक नेतृत्व सुधार’’ कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। पहला समूह आठ अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच कैम्ब्रिज में होगा। दूसरे समूह को वहां 19 से 28 अक्टूबर के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिसोदिया ने यहां प्राचायरें की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ’दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के प्रशिक्षण बजट को नौ करोड़ रूपये से 11 गुना बढाकर 102 करोड़ रुपये कर दिया है। सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार के बाद, अगला लक्ष्य यह है कि शिक्षकों को सवरेत्तम स्तर पर प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।’ शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि शिक्षकों को दुनिया की सवरेत्तम शिक्षा पद्धति का सीधा अनुभव होना चाहिए और इसी परिप्रेक्ष्य में हमारी सरकार दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here