रोम , इटली से आये 263 व्यक्तियों को लाया गया -आईटीबीपी क्वारंटाइन केंद्र छावला में सभी को 14 दिनों के लिए रखा गया

0
711

भारत चौहान नई दिल्ली , इटली के रोम से रविार की सुबह एअरइंडिया की विशेष फ्लाट से आये 263 भारतीयों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के क्वारंटाइन छावला केंद्र में लाया गया। इनमें 56 महिलाएं और एक बालक समेत 207 पुरु ष शामिल हैं। इस दल को अगले 14 दिनों तक इस केंद्र में रखा जायेगा और टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें रिलीज़ कर दिया जायेगा।
आईटीबी के प्रवक्ता रात 8 बजे बताया कि अब तक आईटीबीपी के इस केंद्र में कुल 1023 लोगों को लाया जा चुका है। इसके तहत पहला बैच 103 लोग वुहान, चीन से 1 फरवरी 2020 को लाए गए। जबकि दूसरा बैच 303 लोग वुहान, चीन से 2 फरवरी 2020 को लाया गया। तीसरा बैच 112 लोग वुहान, चीन से ही 27 फरवरी, 2020 को, चौथा बैच 21 इतालियन पर्यटक और 3 भारतीय 3 मार्च, 2020 को लाये गए और 4 मार्च तक स्क्रीनिंग की गई। पांचवां बैच- मिलान, इटली से 218 यात्रियों को 15 मार्च, 2020 को लाया गया। इसी क्रम में छठा बैच आज यानी रविवार को रोम, इटली से 263 लोग लाये गए।
अब तक आईटीबीपी के इस केंद्र से 518 लोगों को सफलतापूर्वक क्वारंटाइन किया जा चुका है जिसमें 7 देशों के 43 नागरिक भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here