एम्स में अभी तक 195 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

दो फैकल्टी, पांच रेजिडेंट डॉक्टर, 21 र्नसंिग कर्मी, आठ टेक्नीशियन, 32 सफाई कर्मचारी और 68 सुरक्षा गार्ड

0
590

भारत चौहान नई दिल्ली, देशभर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विख्यात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कोरोना वारियर्स भी तेजी से कोरोना संक्रमितों की श्रेणी में शामिल होते जा रहे हैं। एम्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 195 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
संक्रमितों में एक एमबीबीएस छात्र, तीन रेजिडेंट डॉक्टरों, आठ नर्सों और पांच मेस कर्मचारियों समेत 50 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी पिछले दो दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अन्य लोगों में प्रयोगशाला के कर्मी, टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। अब तक एक मैसकर्मी की कोरोना से मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया गया है। एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक 28 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी जांच में संक्रमित पाए गए हैं जबकि बुधवार सुबह तक करीब 23 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और अधीनस्थ कर्मी अस्पताल के कोविड-19 और गैर कोविड-19 इलाकों के हैं। इंजीनियरिंग, प्रयोगशालाओं, कार्यालयों, कैंटीन, ऑपरेशन थिएटरों और वार्डों जैसे सभी तरह के विभागों के कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। बीते 3 मार्च 2020 से लेकर अभी तक दो फैकल्टी, पांच रेजिडेंट डॉक्टर, 21 र्नसंिग कर्मी, आठ टेक्नीशियन, 32 सफाई कर्मचारी और 68 सुरक्षा गार्ड समेत 195 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।इनमें से कई स्वस्थ हो गए और ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं। एम्स की प्रवक्ता एवं चीफ प्रोटोकॉल डा. आरती विज के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए एम्स के एक सैनिटेशन सुपरवाइजर की रविवार को मौत हो गई जबकि एक मेस कर्मचारी की गत सप्ताह मौत हो गई। उधर, कालरा हार्ट इंस्टीट्यूट एंड रिसचे सेंटर, कीर्ति नगर के निदेशक डा. आरएन कालरा ने कहा कि उनके यहां अब तक 9 नर्सिगस स्टाफ समेत 14 लोगों संदिग्धों की कोरोना स्क्रीनिंग की गई है। किसी भी प्रकार की सर्जरी प्रक्रिया को अंजाम देने से पहले कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है। बीते दिनों इस अस्पताल में छुट्टी पर चल रही मूलत: केरल की रहने वाली एक नर्सिग स्टाफ सी कोरोना से मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here