गणोश पूजन के साथ ही 11 दिवसीय रामलीलाओं का मंचन शुरू -राम जन्म होते ही जमकर आतिशबाजी हुई, दर्शक भी खुशी से झूमे

0
1091

भारत चौहान नई दिल्ली । राजधानी की अधिकांश रामलीलाओं के मंच पर बुधवार को विघ्नहर्ता गणोश जी के साथ ही राम, लक्ष्मण भरत समेते अन्य पात्रों की आरती पूजन के साथ लीला का भव्य प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही अगले दस दिनों तक चलने वाली लीलाओं के मंचन की शुरुआत हुई। रामलीला मंचन के पहले दिन भक्तों ने कलाकारों ने राम जन्म गुरु विामित्र के साथ राम लक्ष्मण का वनों मे जाना ताड़का एवं मारीच सुबाहु वध के मंचन देख मंत्रमुग्ध हो उठे। अंत में ताड़का के पुतले के दहन के साथ भव्य आतिशबाजी का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया।
नवश्री धार्मिक रामलीला समति, लालकिला मैदान में लीला मंचन के अवलोकनार्थ दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल आए। लवकुश, लालकिला लीला के मंच पर दशरथ दरबार का दृश्य देखने लायक था। आदर्श रामलीला कमेटी, अशोक विहार फेज दो में भाजपा के वरिष्ठ नेता मांगेराम गर्ग ने पूजन के साथ लीला प्रारंभ कराई। माडल टाउन धार्मिंक लीला कमेटी की ओर से डी ब्लॉक, मॉडल टाउन में 50वीं भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ मंच पूजन एवं श्री गणोश पूजन के साथ किया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए खास सुरक्षा वाली झुले, लजीज भोज्य पदाथरे के लिए जनक दरबार लगाया गया है। श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी, सुभाष मैदान के मंच पर राम जन्म का मंचन देखकर दर्शक भाव विह्वल हो उठे। श्री बाला जी रामलीला कमेटी सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा में गणोश जी की आरती से रामलीला का आरंभ हुआ। विधायक और लीला के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने पूजन किया। मंच पर रावण तपस्या, रावण बेदवती संवाद,भूमि विलाप,रावण दरबार, अयोध्या राजा दशरथ के महल में जब भगवान श्रीराम का जन्म हुआ तो मानो भगवान के पावन जन्म को लेकर देवताओं ने भी पुष्प वर्ष कि जिसके बाद अयोध्या नगरी में तो मानो बधाई हो का सिलसिला आम हो गया आम जनमानस से लेकर आसमान तक राज महल की तरफ को दौड़ने लगे और मिठाईयां बढ़ने लगी और बधाई गीत गाए गए,वही ऋषी मुनियो को राक्षषो द्वारा परेशान करने की लीला का मंचन किया गया जिस के बाद जमकर अतिशबाजी हुई जिस का सभी राम भक्तो ने तालिया बजाकर स्वागत किया भव्य रामलीला कमेटी की ओर से विवेक विहार स्थित डीडीए ग्राउंड में आयोजित लीला मंच नारद मोह लीला से लेकर रावण वेदवती संवाद तक की लीला का मंचन हुआ। कमेटी प्रधान सतीश लुथरा, चेयरमैन नरेश कोचर, डिप्टी चेयरमैन मदन लुथरा, कैलाश जिंदल ने दीप प्रज्जवलन के साथ कलाकारों की आरती उतारी। अशोक विहार रामलीला कमेटी, फेज चार के मंच पर लीला की शुरुआत पूर्व पाषर्द डा. महेंद्र नागपाल ने किया। मंच पर लीला के दौरान आतिशबाजी देखने लायक थी। श्री धार्मिक रामलीला दक्षिण दिल्ली में गणोश पूजन, राम जन्म, तड़का वध, मारीच सुबाहु मरण का दृश्य देख रोमांचित हुए दर्शक। लीला की शुरुआत कमेटी के मुख्य संरक्षक मुकेश गुलिया ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here